साहिबगंज, अप्रैल 25 -- बरहेट। ठेला गाड़ी से आइसक्रीम बेचने निकले पचकठिया गांव के हरिनंदन साह (42) को गुरुवार को गोपलाडीह गांव के पास पीछे से आ रही बाइक से धक्का लग गया। बाइक सवार लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बड़ा घघरी गांव के मनोज बास्की (35) व उसका पुत्र मनीष बास्की (11) अपना घर जा रहे थे। बाइक असंतुलित होकर आइसक्रीम ठेला से जा टकराया। घटना में आइसक्रीम विक्रेता हरिनंदन साह और बाइक सवार पिता मनोज बास्की और पुत्र मनीष बास्की घायल हो गए । तीनों घायलों का इलाज सीएचसी में डॉक्टर चिनोप्पा सोरेन ने किया । गंभीर रूप से मनीष को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। महिला से दुष्कर्म कर बना लिया वीडियो, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा तीनपहाड़। थाना क्षेत्र की एक महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का वीडियो बना लेने का आरोप ...