जहानाबाद, नवम्बर 3 -- अरवल, निज प्रतिनिधि बलिदाद स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के प्रांगण में गीत-संगीत के माध्यम से एक आकर्षक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वीप आइकन राजनंदिनी ने अपने सुरीले स्वर में प्रस्तुत लोकगीत आइल मतदनवा के दिनवा वोट देवे चल सजनवा के माध्यम से मतदाताओं को आगामी 11 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। उनके मधुर गीतों ने उपस्थित जनसमूह में मतदान को लेकर उत्साह और जागरूकता दोनों का संचार किया। इसके साथ ही स्थानीय लोक कलाकार रामध्यान द्वारा प्रस्तुत लोकगीत 11 नवंबर हई वोटवा के दिनवा चला भझ्या चला बहिनी ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया। इसी क्रम में जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता संबंधी गीत की प्रस्तुति दी गई जिससे आम जनों मे...