वाराणसी, अगस्त 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के नवागत कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि सभी इकाइयां विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए एक दूसरे का सहयोग और मार्गदर्शन करें। बुधवार को कुलपति सभी संस्थानों के निदेशक, संकाय प्रमुखों और मुख्य पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कुलपति ने कहा कि महामना ने इस विश्वविद्यालय की स्थापना एक उद्देश्य के साथ की थी। उस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम सभी एक टीम की तरह कार्य करें। केंद्रीय कार्यालय के समिति कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि हम सब पर महामना की विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है और हम यह जिम्मेदारी तभी निभा सकते हैं, जब हम अपनी सर्वोत्तम क्षमता से संस्था की सेवा करें। बैठक में विश्वविद्यालय के विकास के लिए महत्वपूर्ण विभिन्न...