किशनगंज, नवम्बर 11 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। किशनगंज जिले के चारों विधानसभाओं बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज सदर और कोचाधामन में आज मंगलवार को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी विशाल राज ने बाजार स्थित ईवीएम डिस्पैच सेंटर से अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो रहे पोलिंग पार्टी कर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने सभी कर्मियों से सजग, कर्तव्यनिष्ठ और सक्रिय रहकर मतदान प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि,...