भागलपुर, मई 5 -- नवगछिया। निज संवाददाता। लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान की ओर से नवगछिया जीरोमाइल स्थित विवाह भवन में रविवार को शिक्षा युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेट्स इंस्पायर बिहार के निर्देशक विकास वैभव(आईपीएस) थे। शिक्षा युवा संवाद के दौरान विकास वैभव ने कहा कि आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार लेट्स इंस्पायर बिहार। विकास वैभव ने युवाओं को प्रेरित करते कहा कि शिक्षा के साथ-साथ समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने युवाओं से अपने आसपास के समाज को बेहतर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया और अपने अनुभव साझा कर युवाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान 12वीं बोर्ड भागलपुर जिला टॉपर छात्रा कोमल कुमारी और खेल में उत्कृष्ट कार्य के लिए हेतु अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर,...