उन्नाव, मार्च 24 -- उन्नाव, संवाददाता। पुलिस लाइन में रविवार सुबह आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान छोड़े गए आंसू गैस के गोले परेशानी का सबब बन बैठे। हवा के रुख के कारण आबादी वाले इलाकों तक धुंआ पहुँचा तो हालात खराब होने लगे। स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन होने लगी। यहां रहने वाले मनीष दीक्षित, पंकज मिश्र और दिनेश शुक्ला सहित कई लोग आंसू गैस के धुएं की चपेट में आ गए। जिससे उन्हें असहज महसूस होने लगा, स्थिति बिगड़ती देख पुलिस लाइन के आरआई ने तुरंत आंसू गैस के गोले छुड़वाना बंद कर दिया। मॉक ड्रिल के दौरान आंसू गैस का प्रभाव रिहायशी इलाकों तक पहुंचने से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिली। लोगों का कहना है कि पुलिस लाइन के आसपास अब घनी आबादी बस गई है, जिससे इस तरह की मॉक ड्...