एटा, अगस्त 20 -- पंचायत चुनाव से पहले होने वाले आंशिक परसीमन को लेकर तैयार की जा रही हैं। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने बताया वर्ष 2021 के सामान्य निर्वाचन के उपरान्त नगर पंचायत/ नगर पालिका परिषद/नगर निगम के सृजन/सीमा विस्तार के कारण प्रभावित विकास खंड मारहरा की प्रभावित ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों/वार्डों का आंशिक परिसीमन किये जाने के निर्देश दिए। त्रिस्तरीय पंचायतों के आंशिक प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रो वार्डों के निर्धारण के संबंध में ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों से संबंधित जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में प्राप्त आपत्तियों तथा जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के संबंध में जिला पंचायत कार्यालय में अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत की ओर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण जिला...