बरेली, सितम्बर 9 -- आंवला। समाजवादी पार्टी के सांसद नीरज मौर्य ने अपने संसदीय क्षेत्र की रेल सुविधाओं में सुधार और आमजन की सुरक्षा को लेकर रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर विकास कार्य कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैफिक जाम, बढ़ती दुर्घटनाओं और लोगों की परेशानी का हवाला देते हुए शीघ्र कार्य शुरू करने की मांग है। इसके अलावा नए स्टॉपेज और ट्रेनों के विस्तार की सिफारिश भी की है। उन्होंने गाड़ी संख्या 15115 लखनऊ-दिल्ली एक्सप्रेस का आंवला में स्टॉपेज बनवाने की भी मांग की है। इसके साथ ही रेवती स्टेशन के पास शाहबाद मार्ग और भमोरा के पास आंवला मार्ग पर ओवरब्रिज बनवाने, आंवला रेलवे स्टेशन पर ऊना हिमाचल एक्सप्रेस, पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस, टनकपुर दोरई एक्सप्रेस, छपरा दिल्ली एक्सप्रेस आदि के ठहराव की मांग की है।

हिंदी हिन...