बरेली, अक्टूबर 11 -- बरेली। राज्य सड़क निधि योजना के तहत आंवला-बदायूं मार्ग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 14.40 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। इसमें से 1.41 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी हो गई है। योजना के तहत सड़क की चौड़ाई साढ़े पांच मीटर से बढ़ाकर सात मीटर कराई जाएगी। इस सड़क का आठ किलोमीटर का हिस्सा बरेली जिले में जबकि शेष बदायूं में है। बदायूं वाले हिस्से की सड़क पहले ही सात मीटर चौड़ी हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...