आगरा, मार्च 10 -- आंवला एकादशी पर्व पर सोमवार को जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए। शहर के सोरों रोड आवास विकास कालोनी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पारना मठ में भी कार्यक्रम हुए। भजन कीर्तन की धुन पर महिला श्रद्धालु खूब झूमी। इस दौरान महिला श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में स्थित आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना की और मनौतियां मांगी। आंवला एकादशी के उपलक्ष में पारना मठ पर प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इस दौरान महिलाओं ने व्रत उपवास रखा। पारना मठ में स्थापित आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना की। समूह के रूप में मंदिर में एकत्रित हुईं महिला श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किए। आंवला वृक्ष की परिक्रमा और भजन आदि गाए। पारना मठ के सेवक पुजारी आचार्य सुशील शर्मा ने आंवला एकादशी के महत्व से अवगत कराया। मान्यता है कि विष्णु स्वरूप में आंवला वृक्ष की पूजा की ज...