रुडकी, मई 6 -- केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आंबेडकर कल्याण शिविर लगाया जाएगा। यह जानकारी समाज कल्याण योजना अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि वह सभी शिविरों में उपस्थित रहकर जनता से मिलकर उनकी समस्या को भी सुनेंगे। रुड़की लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता को दौरान दर्जा प्राप्त मंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि आठ से 26 मई तक हर ग्राम और निकाय क्षेत्र में डॉक्टर आंबेडकर कल्याण शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में समाज कल्याण की सभी योजनाएं लोगों को बताई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...