बगहा, अप्रैल 25 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। समाज के कुछ लोगों के द्वारा तुष्टिकरण की राजनीति कर समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है। डॉ भीमराव आंबेडकर समाज के समानता एवं समरसता के समर्थक थे। उन्हीं के विचारों पर चलकर समाज को संगठित किया जा सकता है। उक्त बातें केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहीं। वे शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में भीमराव आंबेडकर सम्मान समारोह में बोल रहे थे। भाजपा कार्यालय में आयोजित सम्मान सभा समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला ने की। वहीं बगहा विधायक राम सिंह द्वारा आंबेडकर को सम्मान करने और कांग्रेस द्वारा अपमान करने की बात कही गई। रामनगर विधायक भागीरथी देवी द्वारा दलित पिछड़ा वर्ग को एकजुट रहने की बात कही गई। कार्यक्रम के संयोजक जिला महामंत्री अजय शर्मा राय द्वारा अतिथियों का...