आरा, मई 6 -- पीरो। पीरो की 22 पंचायतों में आंबेडकर विकास समिति के विस्तार के लिए रणनीति बना ली गयी है। समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार भगत की अध्यक्षता में कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक मंगलवार को लोहिया चौक के पास हुई। बैठक में रामपुलिस पासवान, सुरेश पासवान, हरिनंदन साह, डॉ कुमार गंगानंद, संतोष कुमार और अजय पासवान को जिम्मेवारी सौंपी गयी। एयार, तार, छवरही, अकरूआं, कोथुआं, लहठान, जमुआंव और रजेयां पंचायतों में चार दिनों के अंदर कमेटी का गठन करने का फैसला लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...