आरा, अप्रैल 20 -- पीरो। आंबेडकर विकास समिति का गठन कर लिया गया है। सर्वसम्मति से मनोज कुमार भगत को अध्यक्ष, सरोज कुमार निराला और संजय यादव को उपाध्यक्ष, हरिनंदन साह को सचिव, संतोष कुमार को उपसचिव, मुंगेरी लाल मंडल को संगठन सचिव, रामपुलिस पासवान को संयोजक, सरोज कुमार को कोषाध्यक्ष, डॉ कुमार गंगानंद को उप कोषाध्यक्ष, डॉ नरेश प्रसाद को अंकेक्षक, अजय पासवान को उप अंकेक्षक, सुरेश पासवान और रामबाबू पासवान को कानूनी सलाहकार का पद दिया गया। सदस्य के रूप में कृष्णा राम, नंदकिशोर गुप्ता, बबन चौधरी, मो सद्दाम, मुख्तार राईन, मंतोष कुमार, मो शाहिद खान, लालमोहर कुशवाहा और धनंजय बैठा को तैनात किया गया। बीस सूत्री की बैठक में सदस्य सम्मानित शाहपुर। प्रखंड परिसर स्थित सभागार में बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के सदस्यों की बैठक बीस सूत्री अध्यक्ष अंकित पांड...