रामपुर, फरवरी 27 -- आंबेडकर युवक संघ कि एक बैठक का आयोजन आंम्बेडकर पार्क में किया गया। बैठक में आगामी 14 अप्रेल को डा० भीम राव आंम्बेडकर जंयती के आयोजन को लेकर कार्यकारिणी ने विचार-विमर्श किया। मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महावीर सिंह और संचालक राम औतार ने किया। इस अवसर पर बैठक में रामसिंह खन्ना,डा. जयपाल सिंह,जसराज सागर,एड. सत्यपाल सिंह बादल,राजा राम,एड. हरिओम रवि,एड. राजीव आंवेडकर,वंशीलाल,राम औतार,महावीर सिंह,सुशील चौधरी आदि उपस्थित रहै।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...