मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निगम क्षेत्र में वार्ड संख्या 30, 39 व 40 में प्रस्तावित आंबेडकर भवन (मलिन बस्ती) के पुनर्निर्माण से जुड़े डिजाइन व ड्राइंग को एमआईटी परखेगी। इसको लेकर निगम की अभियंत्रण शाखा ने एमआईटी के प्रिंसिपल को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। तकनीकी जांच में पास होने के बाद निर्माण कार्य को लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। वार्ड संख्या 30 के अंतर्गत अघोरिया बाजार और वार्ड 39 व 40 में बहलखाना व गुदरी रोड में निर्माण कार्य होने हैं। संबंधित इलाके में पुराने जर्जर आंबेडकर भवन को खतरनाक घोषित किए जाने के बाद निगम के स्तर पर यह पहल हो रही है। इसके पहले जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संबंधित स्थलों का दौरा कर लाभुकों की पहचान व अन्य प्रक्रियाओं को पूरा किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...