नोएडा, अप्रैल 10 -- ग्रेटर नोएडा। दादरी और थाना जारचा में गुरुवार को पुलिस ने लोगों के साथ आंबेडकर जयंती को लेकर बैठक की। नागरिकों के साथ संवाद कर जयंती शांतिपूर्वक मनाने और किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाने की अपील की। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने और कोई समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए कहा गया। धार्मिक भावनाएं भड़काने या दुष्प्रचार करने का प्रयास करने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई। बैठक में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार, एसीपी द्वितीय सौम्या सिंह और आईपीएस कृतिका शुक्ला मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...