लातेहार, अप्रैल 1 -- बारियातू, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित बारीखाप जतराटांड में डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाने को लेकर कैलाश राम की अध्यक्षता मे सोमवार को बैठक की गई। बैठक में आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। जयंती समारोह को सफल बनाने हेतु प्रखंड स्तरीय कमेटी गठन सहित कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने को लेकर अगली 4 अप्रैल को 11 बजे से रखा गया है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कैलाश राम ने प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग, गण्यमान्य लोगों को उक्त बैठक अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील किया है। मौके पर राजू रामवृक्ष लोहरा, सकेंन्द्र राम, दीपक लोहरा, पूरण राम, भोला राम, कुलदीप राम, रामलाल भगत, विकास रंजन सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...