आगरा, अप्रैल 14 -- डॉ. बीआर आंबेडकर समाज सुधार एवं विकास परिषद की ओर से सोमवार को कालिंदी विहार टेड़ी बगिया सौ फुटा रोड पर मेले का आयोजन किया गया। उदघाटन सांय सात बजे पूर्व मंत्री जीपी पुष्कर ने किया। इसके बाद सामूहिक आदर्श विवाह के अंतर्गत 31 दूल्हे एक साथ बैण्डबाजों के साथ डॉ. आंबेडकर पार्क मंच पर पहुंचे। भंते एवं वौहदाचार्य ने विवाह संपन्न कराया। मेला आयोजन समिति ने शादी में प्रत्येक जोड़ों को सामान भी भेंट किया। अध्यक्ष कर्मवीर सिंह भारती ने बताया कि मंगलवार को परिषद साल 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राओं को सम्मानित करेगी। रात्रि में संतोष शर्मा मथुरा और गोपाल परमार के मध्य रसियों का दंगल होगा। अध्यक्षता पूर्व एमएलसी प्रताप सिंह बघेल करेंगे। मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी आगरा अलीगढ़ मंडल कोर्डिनेटर बसपा नौशाद अली, मुख्...