प्रयागराज, अप्रैल 11 -- बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल से जिले में 15 दिवसीय कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने अफसर नामित कर दिए हैं। इसके साथ ही साल भर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर होने वाले कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। 14 अप्रैल को मुख्य कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में सुबह 11 बजे से होगा। सुबह 10:30 बेजे से 'हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान की टैगलाइन वाले पोस्टर, बैनर व झंडों के साथ प्रभात फेरी महाराणा प्रताप चौराहे से जिला पंचायत सभागार तक निकाली जाएगी। इसके साथ ही प्रार्थना सभा, बाबा साहेब के जीवन मूल्यों पर आधारित प्रदर्शनी, संविधान निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकारों, संविधान के अनुच्छेद 51 'क पर व्याख्यान होगा और प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...