हजारीबाग, अप्रैल 14 -- हजारीबाग। संविधान के निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर समाजसेवी सह जदयू नेता राकेश गुप्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि पूज्य बाबा साहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे, जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्त्रोत रहेगा। मौके पर ऋषि कुमार, कौशल कुमार, अनुज कुमार, नीरज, आयुष, नेहा, काजल, सरस्वती, पुष्पा, गायत्री, इसरत एवं जहांन सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...