गंगापार, अप्रैल 14 -- डा भीमराव आंबेडकर की 135 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सामाजिक संगठनों द्वारा जगह-जगह रैली निकाल कर बाबा साहब के सिद्धान्तों व कार्यो को बताया। नया सवेरा टीम की अगुवाई में पकरी सेवार बाजार से निकली अम्बेडकर रैली निकाली गई। रैली में दिनेश राव, अधिवक्ता संतोष कुमार ने बाबा साहब के कृतित्व एवं व्यक्तित्व का बखान किया। उधर भाजपा नेता योगेश शुक्ल की अगुवाई में मेजा मण्डल में जयंती पर रैली निकाली गई। मेजारोड बाजार से निकली रैली क्षेत्र के विभिन्न गॉव तक गई। इस अवसर पर भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने कहाकि संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष के नाते आजाद भारत को न केवल दुनिया का सबसे बेहतरीन संविधान बाबा साहब ने दिया। रैली में जिला उपाध्यक्ष कृष्णदास उर्फ नाथू गुप्ता कामेश्वर पटेल, सुब्बालाल, अखिलेश शुक्ल, रमेश जैसल...