हरिद्वार, अप्रैल 15 -- हरिद्वार, संवाददाता। डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्म दिवस पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में वक्ताओं ने छात्र छात्राओं को बाबा साहेब के जीवन से परिचित कराया। मंगलवार को कॉलेज में आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद शर्मा और संचालन दीपक मिश्रा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षु अध्यापक भानु जोशी ने आंबेडकर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षु अध्यापिका निधि ने भी छात्र-छात्राओं को बाबा साहेब के जीवन से परिचित कराते हुए कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का कार्य करना चाहिए। प्रवक्ता प्रवीण त्यागी ने आंबेडकर के संघर्ष और देश के प्रति उनके योगदान से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। इस अवसर पर डॉ. सरीन कुमार, श्रवण कुमार, प्...