सिद्धार्थ, अप्रैल 12 -- चेतिया। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह, झांकी एवं शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रम को भव्य रूप देने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान हरिशचंद्र मास्टर ने कहा कि भटपुरवा, चेतिया, संग्रामपुर, ठीकहा, बस्ठा, दासिया नेवरी आदि गांव में बैठक कर सभी को जिम्मेदारी दी जा चुकी है। सभी को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है। इस दौरान हरिश्चंद्र मास्टर, रामकुमार, भीमराव, शिवचरन, संतराम प्रधान, उमेश, राहुल कुमार, रामकुमार, अशोक कुमार गौतम, एडवोकेट राजेश कुमार, जवाहरलाल, राम, बबलू, विष्णु प्रसाद, सुधिराम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...