लखीमपुरखीरी, अप्रैल 15 -- बसपा जिलाध्यक्ष विपिन कुमार गौतम के नेतृत्व में बसपा नेता व कार्यकर्ता शहर के आम्बेडकर पार्क में एकत्र हुए। यहां संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उमाशंकर गौतम, जयवीर गौतम, बलवीर, रमाकांत, अनूप गौतम, पूर्व मंत्री माया प्रसाद, पंकज शुक्ला, रमेश कुमार, उमाशंकर मुंशी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। बसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि सेक्टर व बूथ पर भी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। आम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद बसपा नेता व कार्यकर्ता लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने को रवाना हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...