हजारीबाग, अप्रैल 14 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। नापोखुर्द पंचायत भवन में भारत रत्न ,संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती मुखिया गणेश साहू की अध्यक्षता में मनाई गई। जयंती के अवसर पर गांव में प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरुक किया गया। पंचायत भवन में डॉ भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ,पूर्व मंत्री योगेंद्र साहू, गणेश साव के द्वारा किया गया। पूर्व विधायक ने कहा कि डॉ आंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है, तभी सभी समाज का समूल विकास संभव है। वहीं मुखिया ने कहा कि प्रतिमा का निर्माण 15वें वित्त आयोग की राशि से किया गया है। मौके पर दीपक करमाली, चंदर साव, राजेश कुमार गुप्ता, लाल बिहारी, रजनी वर्मा, बसंती देवी, रामदुलार राम, राम चरण राम, बेचन साव, महेश साव, मोहन राम, नरेश राम, संतो...