लातेहार, अप्रैल 9 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह अम्बेडकर भवन के परिसर में 14 अप्रैल को बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए मंगलवार को अम्बेडकर विचार मंच की बैठक हुई। अध्यक्षता मंच के मुख्य संरक्षक बिरजू राम ने की। बैठक में अंबेडकर जयंती धूमधाम से मानने का निर्णय लिया गया। मुख्य संरक्षक बिरजू राम ने कहा कि भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए मंच के सभी लोग पुराना ब्लॉक प्रांगण मे 14 अप्रैल में पहुंचेंगे और यही से बाबा साहब की जयंती समारोह की शोभा यात्रा निकाली जाएगी। पुरे बरवाडीह का भ्रमण करने के बाद पुराना ब्लॉक प्रांगण मे शोभा यात्रा वापस आएगी। बाबा साहब की प्रतिमा पर मुख्य अतिथियो के द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पाजलि अर्पित एक बजे दिन में की जाएगी। इसके बाद अतिथि सत्कार के साथ जयंती समारोह आयोजित होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम ...