गढ़वा, मार्च 12 -- मझिआंव। प्रखंड मुख्यालय के पास संविधान निर्माण डॉ आंबेडकर की प्रतिमा लगाया जा रहा है। प्रतिमा का आकार छोटो होने पर लोगों ने विरोध जताया। उसकी शिकायत ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से की। शिकायत पर उन्होंने मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रतिमा का आकार बड़ा होगा। मौके पर राजेंद्र राम, जिला पार्षद धर्मेंद्र कुमार सिंह, सत्येंद्र पाण्डेय, मिथिलेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...