मोतिहारी, मई 5 -- रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। आंध्र प्रदेश से भाड़े का सामान लेकर नेपाल जा रहे ट्रक चालक जफर वेग 40 पिता दाऊद वेग की मौत रविवार देर शाम अचानक भारत-नेपाल को जोड़ने वाली आईसीपी बाईपास रोड के पास हो गयी। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजीव नंदन सन्हिा ने की। उन्होंने बताया कि मृतक ट्रक चालक आंध्र प्रदेश के धुनटूर जिला स्थित सर्राफ बाजार का निवासी था। वह नेपाल में भाड़े का सामान लेकर आया था। अचानक तबियत खराब हो गयी व उनकी मौत हो गयी। इस सिलसिले में यूडी केस दर्ज करके शव कों बरामद करके पोस्टमार्टम में मोतिहारी भेज दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक आईसीपी रोड पर जैसे ही पहुँचा, चालक को अचानक तबीयत खराब होने की शिकायत हुई और वह बेहोश हो गया। स्थिति बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत रक्सौल पुलिस को सूचना दी। सूचन...