लखीमपुरखीरी, मई 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। रविवार की रात आई तेज आंधी ने जिले के ग्रामीण इलाकों की बिजली उड़ा दी। रात आठ बजे से जिले के 200 गांवों में ब्लैक आउट आ गया। कहीं बिजली के तार टूटकर गिर गए तो कहीं खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद गई बिजली सोमवार दोपहर तक बहाल नहीं हो सकी। सबसे ज्यादा असर बिजुआ इलाके में आया। इलाके में लगातार हो रही बिजली कटौती से अब चारों ओर आक्रोश है। लोगों का आरोप है बिजुआ हाइडिल के कर्मचारियों की मनमानी के चलते न बिजली आने का कोई शेड्यूल है, न जाने का। यहां तक कि कोई जिम्मेदार यह तक नही बताता की लाइन में क्या गड़बड़ी है और बिजली कब तक आएगी। रविवार देर शाम आई तेज आंधी से करीब चार दर्जन गांवों की बिजली ठप हो गईं और पूरे इलाके में बिजली की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि आंधी और बारिश में ग...