साहिबगंज, सितम्बर 2 -- बरहेट । प्रखंड क्षेत्र में अहले सुबह आयी तेज आंधी के कारण स्थानीय बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण स्थित 100 साल पुराना पीपल का पेड़ तेज हवा से गिर गया। इससे प्रांगण में बना आवास क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार विशाल पीपल पेड़ 100 साल पुराना बताया जा रहा है। यहां लोग पूजा अर्चना के साथ अन्य प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन इसी वृक्ष के बने चबूतरा पर किया करते थे l इसके अलावा मंदिर परिसर मे शोभा के लिए तथा वृक्ष के नीचे साया पर लोग आराम भी करते थे l वहीं बीती रात आई आंधी ने जड़ से उखाड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...