बुलंदशहर, मई 13 -- आंधी-बारिश के बाद मंगलवार को मौसम बदल गया। दिनभर तेज धूप के बाद शाम को अचानक काले बादल छाए और आंधी शुरू हो गई। अचानक आंधी के चलते कई जगह पेड़ टूटे, तो कहीं कहीं होर्डिंग्स हवा में उड़ गए। वहीं, डीएम रोड पर तीन गाड़ियों पर दीवार गिर गई। इससे शीशा टूटने के साथ ही काफी नुकसान हुआ। आंधी-बारिश से बागवानों को भी नुकसान झेलना पड़ा। कुछ देर बाद चमक-गरज के साथ बारिश भी शुरू हो गई। इससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन में 42 डिग्री तक तापमान पहुंचेगा। इसके बाद मौसम में बदलाव और तापमान में गिरावट होने की संभावना है। मंगलवार दोपहर तक तेज धूप से लोग झुलसते रहे। गर्मी में लोगों का हाल-बेहाल हो गया। शरीर से पसीना...