पलामू, अप्रैल 14 -- हरिहरगंज। जिले के हरिहरगंज क्षेत्र में शनिवार की शाम में आई तेज आंधी के बाद हल्की बारिश हुई। आंधी से कई पेड़ भी गिर गये है जिससे बिजली आपूर्ति बाधित है। कृषक मित्र संघ के हरिहरगंज प्रखंड अध्यक्ष रामजनम मेहता ने बताया कि तेज आंधी में कई पेड़ गिर गये है। हल्की बारिश होने से गेहूं की कटनी कार्य अबतक दो-तीन दिन और विलंब होगा। बिजली आपूर्ति भी बंद है। बिजली कर्मी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 33000 केवी बिजली नेटवर्क में फाल्ट हो जाने से आपूर्ति बंद है। फाल्ट दूर किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...