गढ़वा, मई 22 -- श्रीबंशीधर नगर। श्रीबंशीधर नगर में बुधवार को आई तेज आंधी से अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के चहारदीवारी के अंदर लगे यूकलिप्टस पेड़ की मोटा तीन डाली टूट कर गिर गया। उसमें दो डाली धीरज कुमार पासवान के मकान पर गिर गया। कुछ भाग बिजली प्रवाहित एलटी लाइन पर गिरा हुआ था। पेड़ की डाली गिरने से धीरत का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। उसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने उसकी जानकारी बिजली विभाग और नगर पंचायत को दिया। उसके बाद मशीन लगाकर उसे हटाया गया। अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सविता गुप्ता ने बताया कि विद्यालय परिसर में अवस्थित पेड़ को कटवाने के लिए अनुमति मांगी गई है। आदेश मिलते ही उसे काटकर हटवा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...