प्रयागराज, अप्रैल 13 -- आंधी-बारिश से झूंसी में भी बिजली आपूर्ति चरमरा गई। नगरीय क्षेत्र में तो इसका प्रभाव कम रहा, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गुल रही। आंधी से कई पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गए। कई पेड़ बिजली के तार पर गिरे, जिसकी वजह से झूंसी, हनुमानगंज, कोटवा फीडर से जुड़े इलाकों की बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने की वजह से सुबह लोगों के घरों में पानी भी नहीं आया। इससे लोगों को अधिक परेशानी हुई। रविवार सुबह बारिश रुकने के बाद झूंसी में बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई पर ग्रामीण क्षेत्रों में दोपहर बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...