गढ़वा, सितम्बर 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। शुक्रवार देर शाम आए भीषण आंधी में एनएच 343 पर दर्जनों जगह पर विशाल पेड़ और बिजली के खंभे गिर गये। उसके कारण एनएच पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई। एनएच पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। तीन सौ से अधिक छोटी बडी गाडियों में हजारों यात्री घंटो फंसे रहे। छत्तीसगढ जाने का एकमात्र सड़क होने के कारण 50 से अधिक बसें और निजी कार, जीप के यात्री घने जंगल में परेशान रहे। मुख्य तौर पर गुलरिया ढोंढ़ा के पास दो विशालकाय पेड़ तेज आंधी में जड़ से उखड़ कर सड़क पर उलट गये। उसके चपेट में आने से बिजली के दर्जन भर खंभे टूट गये। एनएच की मरम्मत कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के लोगों के द्वारा ग्रेडर मशीन से रास्ता साफ कराया गया। उससे आगे खरडीहा में भी पुरानी ईमली का पेड़ गिरने से वाहनों की आवाजाही बाधित रही। उक्त कारण पूर्व मंत्री मि...