सीतापुर, मई 20 -- सीतापुर, संवाददाता। थाना खैराबाद क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की रहने वाली लक्ष्मी अपने पति लक्ष्मण के साथ पास के बाग में आम बीनने गई थी। तेज आंधी से एक टिन शीट उड़कर महिला के ऊपर जा गिरा। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी साथ ही मौजूद पति को भी चोटें आई है। घटना में महिला का चेहरा और आंख में ज्यादा चोट आईं है। घायल दंपति को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहा महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...