मिर्जापुर, जुलाई 5 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद l क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय मानिकपुर के बच्चों ने शुक्रवार को आंधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे के नारे लगाते हुए स्कूल चलो अभियान रैली निकाल गांव की गलियों में भ्रमण किया l इस दौरान घर पर खेलते हुए मिले बच्चों को अध्यापकों ने विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। रैली का शुभारंभ नोडल शिक्षक संकूल ने किया l इस अवसर पर उन्होंने सभी बच्चों नियमित स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ाई करने को प्रेरित किया । अभिभावकों से बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील की । रैली में प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर सेकेंड के प्रधानाध्यापक जितेन्द्र बहादुर सिंह, जितेंद्र सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश मौर्य, सुनील कुमार, प्रियंका सिंह रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...