बिजनौर, मई 29 -- सहारनपुर-मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर मौजज्मपुर चन्दक के बीच अचानक आई आंधी में पेड़ गिर गया। जिससे ट्रेन यातायात बाधित हो गया। गनीमत रही बड़ा हादसा नहीं हुआ। लगभग एक घंटे बाद ट्रैक सुचारू रूप से संचालित हुआ। बुधवार की शाम लगभग छह बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी और हवाएं चलने लगी इस दौरान अचानक सहारनपुर मुरादाबाद रेल मार्ग पर चन्दक और मौअज्जम पुर के बींच विद्युत लाइन पर एक पेड़ टूट कर गिर गया। उसी समय वहां से योगनगरी ऋषिकेश- प्रयागराज ट्रेन संख्या 14230 गुजर रही थी। पेड़ विद्युत लाइन के कारण ट्रेन पर नहीं गिरा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे कन्ट्रोल को तुरंत सूचना दी गई जिससे मौके पर कर्मचारी पहुंच गये। इसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने पेड़ को लाइन पर से हटवाया और ट्रैक को सुचारू कर दिया गया। नजीबाबाद सीएमआई आरके मीणा ने ...