जमशेदपुर, मई 2 -- आंधी-बारिस के दौरान राजखरसावां स्टेशन के बाद ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ क्योंकि हाई टेंशन सप्लाई प्रभावित हुई। एक मालगाड़ी से प्लास्टिक उड़ कर हाई टेंशन तार में फंस गई थी। इससे हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस भी खड़ी खड़ी हो गई थी। जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे से करीब 8 बजे तक डीआरएम का काफिला गुजरने के बाद ट्रेनों का परिचालन हुआ। इससे चक्रधरपुर और टाटानगर के बीच अन्य कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ, जिससे सैकड़ों यात्रियों को आवागमन में परेशानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...