गोरखपुर, मई 8 -- हरपुर बुदहट, हिदुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट क्षेत्र के परमेश्वरपुर में सोमवार को आई तेज आंधी में पोल टूटने से ट्रांसफार्मर खेत में गिरा हुआ हैं, जिससे एक दर्जन घरों की बिजली भी गुल है और गर्मी में उपभोक्ता परेशान है। सोमवार की शाम आई तेज आंधी से परमेश्वरपुर- भैसहिया मार्ग किनारे लगा 10 केवीए का ट्रांसफार्मर पोल सहित टूटकर खेत मे गिर गया था, इस कारण दो दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है। परमेश्वरपुर गाव के क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश मिश्रा शिवकुमार शुक्ल, धर्मेंद्र कन्नौजिया, धर्मजीत कन्नौजिया, फूलदेव, और विजेंदर आदि ग्रामीणों ने 33/11 हरपुर- अनन्तपुर विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत दर्ज कराते हुए सप्लाई चालू करने की मांग की, लेकिन अभी तक विद्युत सप्लाई चालू नही हो सकी। अवर अभियंता प्रवीण ने बताया कि जानकारी मिली है, जल्द ही नया पोल ल...