अंबेडकर नगर, अक्टूबर 6 -- भीटी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अताउल्लापुर रुदऊपुर गांव में रविवार की रात आई आंधी के कारण छप्पर के नीचे दबकर एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव निवासी ओरौनी (70) पुत्र परतोखी घर के पास रखे गए छप्पर के नीचे सो रहे थे। रात्रि करीब दो बजे पानी के साथ तेज हवाओं के झोंके के कारण छप्पर धराशाई हो गया, जिसके नीचे दबकर ओरौनी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने सोमवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे ने बताया कि उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...