गंगापार, मई 21 -- थाना क्षेत्र के जोरवट गांव में मंगलवार देर रात आई तेज आंधी ने एक गरीब मजदूर का आशियाना छीन लिया। गांव निवासी मसूरियादीन पुत्र रामपियारे का टीननुमा कच्चा मकान आंधी में ढह गया। गनीमत रही कि हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई और सभी बाल-बाल बच गए।मसूरिया दीन लंबे समय से बीमारी से भी जूझ रहे हैं। वह आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर तबके से आते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार ब्लॉक शंकरगढ के अधिकारियों से पक्के मकान की मांग की, लेकिन अब तक कोई सरकारी सहायता उन्हें नहीं मिल पाई।पीड़ित ने बताया, मैं कई बार ब्लॉक दफ्तर के चक्कर लगा चुका हूं। अधिकारियों से निवेदन किया कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिया जाए, जिससे मैं अपने परिवार को सुरक्षित छत दे सकूं। लेकिन हर बार निराश...