बाराबंकी, जुलाई 22 -- सतरिख। थाना क्षेत्र अंतर्गत हैदरगढ़-बाराबंकी राजमार्ग पर स्थित भगवानपुर चौराहे पर बीते 15 दिन पूर्व आंधी-तूफान के दौरान गिरा चिलविल का पेड़ अभी तक हादसों का सबब बना हुआ है। सोमवार को एक बाइक सवार राहगीर उसी गिरे हुए पेड़ से टकराकर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घायल का नाम ज्ञात नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग की यह लापरवाही आए दिन हादसों को न्योता दे रही है। यदि समय रहते पेड़ को हटाया गया तो किसी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...