साहिबगंज, मई 18 -- कोटालपोखर । कोटालपोखर व गुमानी के आसपास इलाकों में शनिवार की रात आयी आंधी तूफान और बारिश से इलाके कई घर के टीन के छप्पर उड़ गये तो कई पेड़ की टहनियां टूट कर गिर गये। सबसे अधिक नुकसान आम बगानों को हुई है। आम पेड़ की टहनी टूटने से भारी मात्रा में आम भी गिर कर नष्ट हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीकुंड बाजार स्थित नास्ते की दुकान, फिरोज सेख, पान दुकान, रहमान अली, गणेश रविदास सहित अन्य घरों केटीन व फुस के छप्पर उड़ गये। वहीं आम पेड़ की टहनी टुटने से सफीक सेख के पुरे परिवार बाल बाल बच गये । इधर आम व्यापारी नुहु सेख ने बताया कि आंधी तुफान से बगीचा को काफी नुकसान हुआ है। आम फल गिरने से बगीचा मालिकों के चेहरे पर निराशा छा गयी है । वहीं पाकुड़ बरहरवा पथ पर स्थित बैरैज चौक श्रीकुंड में नाली के अभाव में रोड पर जल जमाव हो जाने...