अलीगढ़, मई 18 -- आंधी-बूंदाबांदी ने बदला मौसम का मिजाज दिन में लू के थपेड़ों ने लोगों को सताया, रविवार को भी हीट वेव की चेतावनी फोटो.... अलीगढ़, संवाददाता। शनिवार को शहर वासियों को दिन भर झुलसाती धूप और लू की लपटों से जूझना पड़ा। लेकिन शाम होते-होते मौसम ने राहत भरा मोड़ लिया। तेज धूलभरी आंधी और हल्की बूंदाबांदी ने तपती जिंदगी में ठंडी सांसें भर दीं। अचानक आए इस मौसम के बदलाव ने लोगों को कुछ पल सुकून के दिए। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से 2.3 डिग्री ज्यादा था। सुबह आठ बजे से ही सूरज के तल्ख तेवर दिखने लगे थे। दोपहर 12 बजे के बाद लू ने जैसे शहर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। शहर की सड़कों पर गर्मी का असर साफ नजर आया। द...