औरंगाबाद, जुलाई 16 -- गोह प्रखंड के देवकुंड थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय मिडिल स्कूल, आंधी बिगहा में पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। इससे स्कूल के 240 छात्रों और आठ शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के प्रभारी पन्नालाल सिंह ने बताया कि स्कूल में नौ कमरे हैं और 240 बच्चे पढ़ते हैं। पिछले साल पेयजल सुविधा के लिए बोरिंग तो की गई, लेकिन समरसेबल पंप का काम अधूरा रह गया। इस संबंध में कई बार अधिकारियों को आवेदन दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्कूल में एकमात्र चापाकल भी जलस्तर घटने के कारण काम नहीं कर रहा। पेयजल की कमी के कारण मध्याह्न भोजन बनाने में भी दिक्कत हो रही है। बच्चों को पानी पीने के लिए घर जाना पड़ता है। मध्याह्न भोजन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, जो अपर्याप्त है। कई बार गांव से पानी लाना पड़ता है। प्रभ...