लखीमपुरखीरी, मई 23 -- लखीमपुर/पलिया कलां। पहले मितौली, मैगलगंज के इलाके में और फिर पलिया-निघासन क्षेत्र में आई बड़ी आंधी ने खूब तबाही बचाई। निघासन इलाके में आंधी से गिरी दीवार और टिन की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। आठ लोग घायल हुए। दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए। फसल उजड़ गई। कस्बाई इलाकों में तो बुधवार की शाम तक बिजली बहाल हो गई, लेकिन ग्रामीण इलाकों का हाल बदहाल रहा। वहां बिजली नहीं लौट सकी है। मितौली क्षेत्र में तीन दिनों से लाइट नहीं है। वहां हाहाकार मचा है। पलिया इलाके में आंधी से रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिर गया था। इस पेड़ को हटाने में देरी हुई तो दोपहर बाद तक रेलवे का संचालन बंद रखा गया। सभी हाईवे भी चल पड़े, लेकिन बिजली व्यवस्था चौपट ही रही। पलिया/नौगवां: बुधवार की सुबह आई तेज आंधी के चलते मैलानी से पलिया होते हुए बहराइच जाने वाले र...