हापुड़, अप्रैल 19 -- हापुड़ में शुक्रवार की देर शाम आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू हो हुई। आंधी-बारिश की वजह से शहर से लेकर देहात तक बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली घर व लाइनों में फाल्ट होने से कहीं रातभर तो कहीं दिन में भी बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी बूंद-बूंद पानी की किल्लत से उठानी पड़ी। पिछले दिनों हापुड़ में भीषण गर्मी पड़ रही थी। लेकिन शुक्रवार की शाम मौसम अचानक बदल गया। आसमान में बादल छाने के साथ आंधी शुरू हो गई। इसी के साथ बदरा भी बरसने लगे। जिससे बिजली व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई। शहर से लेकर देहात तक के बिजली घरों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया। जिससे पूरे डिवीजन में अंधेरा छा गया। रात करीब 11 बजे आंधी थमने के बाद विभाग ने पेट्रोलिंग कराई। जिन स्थानों पर बि...