अलीगढ़, मई 25 -- फोटो, -नौतपा के पहले दिन में तेज बारिश ने मौसम में घोल दी ठंडक -25 मई से 2 जून नौतपा की अवधि में पारा रहेगा सामान्य से कम -वर्ष 2021 में भी इसी प्रकार मई माह में ढीले रहे थे गर्मी के तेवर अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नौतपा की तपिश जहां हर साल लोगों को झुलसाती है, वहीं इस बार इंद्रदेव की कृपा से मौसम ने करवट ले ली है। रविवार को नौतपा का पहली सुबह बारिश की तेज बौछारों से भीग गई। आसमान पर दिनभर बादल छाए रहे। छुट्टी के दिन लोगों ने मौसम में घुली ठंडक का खूब लुत्फ उठाया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दो जून तक नौतपा काल में गर्मी का असर फीका रहेगा। नौतपा की शुरुआत 25 मई से मानी जाती है, जो दो जून तक रहती है। यह नौ दिन हर साल आग बरसाते हैं। मगर इस बार पहले दिन ही न सिर्फ पारा नीचे है, बल्कि आंधी और तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत ...